मिलिंद सोमन एक्टर, मॉडल। जिन्होंने अपने फिटनेस से लोगों को हैरान किया है। सोशल मीडिया पर उनके फिटनेस की काफी चर्चाएं होती रहती हैं। मिलिंद सोमन फिल्मों में तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन अपने फिटनेस की वजह से लोगों के दिलों में राज खूब करते हैं।
मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता ने अपनी फिटनेस से सबको हैरान किया है। मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस की वजह से ही इंडिया ही नहीं विदेशों में अच्छी खासी पहचान बना ली है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 6 साल के बच्चे की ब्लैक एंड वाइट फोटो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद कोई इस बच्चे को पहचान नहीं पा रहा है।
सोशल मीडिया पर जो 6 साल के बच्चे की फोटो वायरल हो रही है। वह फोटो मिलिंद सोमन की है। जिन्होंने अपने सर पर गमछा बांधे हुए हैं। वैसे सालों पुरानी इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना प्यार भी दे रहे हैं। फोटो में आप देखेंगे कि मिलिंद सोमन ने अपने सिर पर गमछा बांधा हुआ है और इस फोटो को मिलिंद सोमन ने ही अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है।
इस फोटो पर अब तक 33 हजार से ज्यादा लाइक आए हुए हैं और इस पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मिलिंद ने इसके कैप्शन में लिखा- 6 साल की उम्र में किसान बनना चाहता था और अब 50 साल बाद में सब्जियों और फलों को ऑफिशियल तरीके से रंग कर और उसे इंजेक्शन देने के बारे में बहुत सुना है। इसीलिए बेहतर है कि खुद से या दोस्तों के साथ मिलकर इसे किया जाए। अपने रूट्स में वापस जाओ।
इस फोटो में मिलिंद को लोग पसंद करने के साथ ही, अपनी प्रतिक्रियाएं भी खूब दे रहे हैं। आपको कैसा लगा यह फोटो कमेंट बॉक्स में लिखें।