यूपीएससी भारत की सर्वश्रेष्ठ कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली परीक्षा है जिसके लिए कहा जाता है कि कैंडिडेट्स को सालों साल जी-जान लगा के मेहनत करनी पड़ती है अपनी कई रातों को जाग के जैसे मानों ईश्वर की तपस्या कर फल मिलने के बराबर ही यूपीएससी की परीक्षा पास करना है अगर शरीर पर वर्दी चाहिए तो इतनी मेहनत करनी पड़ेगी कोई नहीं जानता कि क्या होगा इसलिए जनरल नॉलेज की पूरी जानकारी रखनी पड़ती है.
आपको बताते चलें कि यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है पहला और दूसरा चरण मेंस और प्री निकालने के बाद बात आती है तीसरे और अंतिम चरण की जिसमे इंटरव्यू होता है इंटरव्यू राउंड में ही आके कई परीक्षार्थी छट जाते हैं जिसके बाद उन्हें दुबारा उतनी मेहनत करनी पड़ती है तो आइए जानते हैं पूछे गए कुछ सवाल.
सवाल 1: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
जवाब 1: दांत
सवाल 2: दुनिया के किस देश ने कागज का आविष्कार किया था?
जवाब 2: कागज का आविष्कार चीन देश में हुआ है।
सवाल 3: एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?
जवाब 3: क्योंकि वो रात में सोता है.
सवाल 4 : किस देश में ड्राइविंग सीट लेफ्ट साइड में होती है?
जवाब 4: अधिकांश देशों में ड्राइविंग सीट राइट यानि दाएं तरफ ही होती है। लेकिन यूरोप में आयरलैड, माल्टा और यूनाइटेड किंगडम आदि देशों में लेफ्ट साइड ड्राइविंग सीट होती है।
सवाल 5: मानव शरीर का कोन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है?
जवाब 5: गुर्दा
सवाल 6: प्रसिद्ध झंडा गीत झंडा ऊंचा रहे हमारा की रचना किसने की थी?
जवाब 6: श्यामलाल गुप्त पार्षद
सवाल 7: खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाब 7: शहद कभी खराब नहीं होता.
सवाल 8: दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाब 8: आइसलैंड
सवाल 9: प्लास्टिक मनी किसे कहा जाता है?
जवाब 9: क्रेडिट कार्ड को प्लास्टिक मनी कहते है।
सवाल 10: सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाब 10: राजा राम मोहन राय ने
- सवाल: वह कौन सा फल है जिसका कोई पेड़ ही नहीं है?
- जवाब: परिश्रम का फल
हम अक्सर ऐसे ही आपके लिए ऐसे ट्रिकी सवालों के जवाब लेके आते रहते हैं जिसके लिए आपको और कहीं जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी हालांकि ऐसे सवाल जनरल नॉलेज के लिए आपसे पूछ लिया जाता है या आपकी बुद्धिमत्ता की जांच के लिए की अगर कोई मुश्किल स्थिति में आप क्या करेंगे