बच्चों का स्टेज तोड़ डांस परफॉर्म देख, जज सोनाली बेंद्रे हुई अचंभित

Children's stage break dance performance

आज के दौर में जिस तरह से डांस को लेकर लोगों का सोच बदलता जा रहा है। ऐसे में डांस के एक से एक बेहतरीन कलाकार हमें मिलते जा रहे हैं। हमारे बॉलीवुड में ऐसे कई डांस कोरियोग्राफर हैं। जिन्होंने अपने शुरुआती दौर में लोगों के खूब तानी सुने हैं लोगों की बातें सुनी लेकिन जब उनकी कला मंच पर आई और उन्होंने मंच पर अपनी कला से लोगों को हैरान किया तब जाकर कहीं लोगों ने उनके लिए प्यार और इज्जत आया।

आज वह एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं। जिनके नाम से ही फिल्में चल जाती हैं। जिनके नाम से ही डांस मूव्स को देख लोग पागल हो जाते हैं। ऐसे में कला डांस को और बढ़ावा देने के लिए टीवी पर भी ऐसे कई रियल्टी शो आते हैं। जिसमें डांस करके बच्चे और बड़े अपने टैलेंट को लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं और उनके द्वारा मिली प्रोत्साहन से वह अपनी कला को और निखारते हैं।

ऐसे में टीवी पर भी कई डांस शो आते हैं। जिसमें डांस के दीवाने आते हैं और अपने डांस से लोगों को दीवाना बना जाते हैं। ऐसा ही एक टीवी शो चल रहा है जिसमें जज के तौर पर सोनाली बेंद्रे, मोनी रॉय, रेमो डिसूजा है। इस दिनों एक वीडियो क्लिप जारी हुआ है। जिसमें आप वहां पर मौजूद कई बच्चों को एक साथ मंच पर परफॉर्म करते हुए देखेंगे।

आप देखेंगे कि हर बच्चे का अपना एक यूनिट स्टाइल है और हर बच्चा अपने डांस में काफी माहिर है। कुछ डांस मूव्स तो ऐसे हैं जिसे देखकर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की भी हालत खराब हो जाती है। उनके भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सभी जज खड़े होकर बच्चों के लिए तालियां बजाते हैं। इस प्यारे से वीडियो को आप फेसबुक पर gaming with saad नाम की आईडी पर देख सकते हैं। इसे देखने के बाद यूजर्स ने बच्चों की खूब प्रशंसा की है। एक यूजर ने लिखा है क्या एक प्रदर्शन है जो सिर्फ अद्भुत है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top