अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म पर एक से बढ़कर एक डायलॉग लिप्सिंग और डांस वीडियो वायरल हो रहा है।काफी लंबा समय हो जाने के बाद भी अभी भी लोगों पर पुष्पा फिल्म का बुखार कायम है। आज भी आपको सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े डांस वीडियो देखने को मिल जाएगा। लोग एक से बढ़कर एक वीडियो अपलोड कर रहे हैं। पुष्पा का सामी सामी गाना एक बार फिर से वायरल हो रहा है और इस पर आपको दादी जी का देसी अंदाज देखने को मिलेगा।
दादी ने लगाए सामी सामी गाने पर ठुमके—
80 साल की उम्र में दादी ने पुष्पा के गाने सामी सामी पर जमकर ठुमके लगाए। वायरल हो रहे हैं वीडियो में दादी जी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब देखेंगे कि दादी साड़ी में जमकर सामी सामी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। उनका अंदाज वैसे तो बिल्कुल अलग है लेकिन उनके इस उम्र में डांस करने पर काफी हैरान है लोग, साड़ी में दादी का पर डांस तरीका देखने लायक है।
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी फंक्शन पर टेंट लगा है और वहां ढेर सारी कुर्सियां रखते हैं। वहीं पे बैकग्राउंड में सामी सामी गाने बज रहा है और दादी डांस करती हुई नजर आ रही है। दादी का अंदाज़ सबको पसंद आ रहा है । दादी के इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया ‘डीजे दादी’। आपको कैसा लगा दादी का अंदाज कमेंट बॉक्स में लिखें।