प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं। जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर आते हैं।माना जाता है कि जिसका सामान्य ज्ञान मतबूत होता है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं।
सवाल
अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब
18 सितंबर
सवाल
बुलंद दरवाजा किसने बनवाया था?
जवाब
अकबर
सवाल
विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव
पुलित्जर
सवाल
भोजन में उपस्थित ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?
जवाब
कैलोरी में
सवाल
कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
जवाब
लैक्टो मीटर
सवाल
जब होठ से होठ मिलते है तो क्या होता हैं?
जवाब
मुंह बंद
सवाल
राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब
निर्वाचन आयोग द्वारा।
सवाल
QR Code का फूल फॉर्म क्या होता है?
जवाब
Quick Response Code
सवाल
रेल पटरियों के किनारे लगे W/L (Whistle Board) बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब
W/L (Whistle Board) का मतलब हार्न बजाने से है। जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं, वहां पर हार्न बजाना होता है।
सवाल
किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब
केरल
सवाल
वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता?
जवाब
लाल-हरा