मजेदार जोक्स 😂😂: काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है…

Kaka gets a call from a girl at 12 o'clock in the night...

हमारे स्वास्थ्य के लिए हंसना भी है ज्यादा जरूरी है। इंसान अगर सुबह शाम हंसना शुरू कर दे, तो उसकी आधी बीमारियां तो ऐसे ही ठीक हो जाएंगी। हंसने से शरीर और मन दोनों पसंद होता है तनाव की स्थिति खत्म होने लगती है। चिंताओं की वजह से जो बीमारियां बनी रहती है वह भी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। आइए शुरू करते है आपके साथ हंसने और हंसाने का सिलसिला😀😀😀😀

पति- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है।
पत्नी- हां जरूर, क्यों नहीं…
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं।😜😜😜😜

🤣🤣🤣🤣🤣🤣

मंदिर में संता- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो…
भगवान- क्यों खाली हाथ आये।
नारियल केला और सेब नहीं लाए…
संता- भगवान जी आप कर्म करो,
फल की चिंता मत करो…!😜😜😲😲😲

😂😂😂😂😂

मैनेजर- क्या कोई बता सकता है कि ऑनलाइन खाना
बेचने वाली कंपनियां कैसे सफल हुईं?
पप्पू- इसका क्रेडिट लाखों युवतियों द्वारा बनाए
गए घिया, टिंडा, लौकी और तोरई को जाता है।😅😅😅😅

😄😄😄😄

काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है…
काका- हेलो कौन…?
लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते,
तेरे बिना क्या वजूद मेरा…!
काका (खुश होकर) – कौन हैं आप…?
लड़की- तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया,
वो बोले- तुम सच में मुझसे शादी करोगी…?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं…😜😜😜

,😂😂😂😂😂

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं…!
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा
तो एक गधा मरा पड़ा था…😁😁

😅😅😅😅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top