सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो कि हम सभी को हैरान करने वाला है। कोई किस हद तक अपने आप को इतना मजबूत बना सकता है कि वह किसी नारियल को भी अपने सिर से तोड़ सके। ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे लोग देखकर हैरान हो गए हैं।
हम सभी के अंदर कोई ना कोई एक ऐसी क्वालिटी जरूर होती है। जो कि हमें औरों से अलग बनाती है लेकिन सही समय आने पर ही हमें उसका पता लग पाता है और लोगों को दिखाने का मौका मिलता है। एक शख्स ने भी अपने अंदर छुपे हुए टैलेंट को लोगों के सामने दिखाया है और लोग उन्हें काफी प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।
वहां पर मौजूद सभी लोगों का काफी हौसला बढ़ाते हैं ताकि वह मोटिवेट होकर उस काम को कर पाए। यह शख्स एक शादी में पहुंचे हुए थे और लोगों की भीड़ में इन्होंने सोचा कि क्यों न अपना टैलेंट सब कुछ दिखाया जाए और तभी यह नारियल को लेकर हवा में उछालते हैं और अपने सर से ही उसे फोड़ने लगते हैं।
खुश रख सके ऐसा करने पर वहां और भी लोग आ जाते हैं और उसके कारनामे को देखने लगते हैं। वीडियो को देखने के बाद आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि उस शख्स का सर कितना ज्यादा मजबूत है कि सर पर गिरने के बाद नारियल कई हिस्सों में टूट जाता है।
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक के सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद इसे पंचानवे लाख लोगों ने देख लिया है और लगभग सात लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। कई सारे लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर किया है। जिनमें से कुछ लोगों के कमेंट तो काफी मजेदार भी हैं।
किसी ने इन्हीं रोनाल्डो जूनियर कहकर बुलाया है तो कोई इन्हे सुपर ह्यूमन भी कह रहा है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है वाह बेटे! मौज कर दी और एक यूजर ने यह लिखा है कि इंसान ही हो ना? ऐसे ही कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद इनकी काफी तारीफ की है और वीडियो को लगातार शेयर भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram