बंगाली फोक गाना ‘कच्चा बादाम’ इन दिनों हर किसी को सुनते हुए सुना जा रहा है। इस गाने पर लोग रील्स बना रहे हैं। वहीं ऊपर बैक टू बैक इस गाने को सुना जा रहा है। यह गाना कुछ ही हफ्तों पहले इंटरनेट पर आया और देखते ही देखते छा गया है। इस गाने पर सेलेब्स भी परफॉर्म करते नजर आ जा रहे हैं। वैसे तो इस गाने को पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन वाड्याकर गया है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद इसके कई वर्जन आ गए हैं। एक इंटरव्यू में भुबन में इस गाने की पाॅप्युलैरिटी मिलने के बारे में बात की।
गाने का कई वर्जन वायरल है
कच्चे बादाम गाना हर जगह छाया हुआ है, लोग इस पर रील्स बना रहे हैं। इस पर झूम रहे हैं वैसे तो ज्यादा लोगों तक यह भी नहीं पता कि यह गाना कहां से आया है। पश्चिम बंगाल के भुबन मूंगफली बेचते, वक्त इस गाने को गाते थे। अब धीरे-धीरे यह गाना हर किसी के जुबान पर चढ़ा हुआ। भुबन रैप वर्जन में गाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस गाने के कई वर्जन यूट्यूब पर अब देखे जा सकते हैं।
लोगों के प्यार और इज्जत ने किया इमोशनल
वीरभूमि जिले के छोटे से गांव में मूंगफली बेचने वाले भुबन Etime से बातचीत करते हुए अपने पापुलैरिटी को लेकर खुशी जाहिर की है और कहा कि कई महत्वपूर्ण लोगों को मेरा गाना पसंद आया। वह मुझसे और गाने चाहते हैं। हाल ही में कोलकाता में गया था, जो मेरी दूसरी विजिट थी। लोगों के प्यार और तारीफ मेरी आंखों में आंसू ला दिए।
अब मैं सिर्फ मूंगफली बेचने वाला नहीं रह गया हूं। अपने टैलेंट के बल पर अपने और परिवार का भविष्य सुरक्षित करने की बात कहते हुए भुबन ने कहा कि मेरे गांव के लिए भी गर्व की बात है।
भुबन ने कहा कि कभी-कभी लोगों का यह प्यार मुझे अजीब स्थिति में डाल देता है। इतनी लोकप्रियता की आदत नहीं है। मैं खुश हूं अपने गाने को लेकर, मेरे गाने ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। जिससे मैं काफी प्रभावित हूं।