रंग बदलने वाले कॉपर हेडेड ट्रिंकेट सांप ने काटा एक शख्स को

snake bites a person

नेट वैसे तो सोशल मीडिया पर आपने सांप की काफी प्रजातियां देखी और उनके बारे में सुनी होंगी लेकिन क्या आपने कभी रंग बदलने वाला सांप देखा है इस सांप का नाम कॉपर हेडेड त्रिंकेट होता है इस प्रजाति का एक साथ हाल ही में उड़ीसा के एक गांव में पाया गया जिसे देख कर गांव वालों ने रेस्क्यू टीम को कॉल किया और मौके पर रेस्क्यू करने के लिए आकाश जाधव उड़ीसा के ही लोकल सर्पमित्र जगन्नाथ जी के साथ वहां पहुंचे।

इस सांप की खासियत

आपके पूरे शरीर पर काले रंग की पट्टी होती है शरीर का रंग लाल और भूरे रंग का होता है सांप का मुंह काफी हद तक देखने में कॉपर कलर का नज़र आता है और यह आमतौर पर पक्षी,छोटे स्तनधारी,पक्षी छिपकली और मेंढक को अपना शिकार बनाते हैं और अन्य देशों में इस सांप को खाने की दवाई के रूप में प्रयोग में लाया जाता है काफी बड़ी संख्या में लोग इस सांप को पालते भी है या सांप काफी गुस्से वाला और काफी एक्टिव सांप है।

रेस्क्यू के दौरान हुआ हादसा

उड़ीसा के एक गांव में सरपंच आकाश जाधव इस सांप को रेस्क्यू कर रहे थे जहां वह सांप जोड़ों में था उसे रेस्क्यू करके उसे बाहर ले जाते ले जाने के दौरान इस सांप ने उन्हें बुरी तरह से उनकी टीशर्ट पर वाइट किया लेकिन नॉनवेनॉमस सांप होने की वजह से यह साफ साफ बच गए वरना कुछ भी हो सकता था सांप का यह रेस्क्यू वीडियो सर्पमित्र आकाश जाधव नामक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2.2 के लाइक्स भी मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top