आप सभी ने सुना है प्यार की कोई जात पात नहीं होती कोई भाषा नहीं होती और इस बात को सत्य करने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें एक विदेशी दूल्हे ने यह सच कर दिखाया कि वाकई में प्यार की कोई भाषा नहीं होती। भाषा बस एक संचार का माध्यम ह। इससे ज्यादा और कुछ नहीं। प्रेम और भावनाएं तो हृदय से प्रकट होकर चेहरे के एक्सप्रेशन और आंखों से बयां हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक विदेशी दूल्हे का वीडियो छाया हुआ है। जो अफ्रीकी अमेरिका दूल्हा है और भारतीय दुल्हन की मातृभाषा मलयालम में अपनी शादी के वचन ले रहा है।
मलयालम भाषा में दूल्हे ने दुल्हन से कहीं यह बात
वायरल वीडियो जेनोवा जूलियन प्रायर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रायर ने कैप्शन में लिखा है मेरे पति ने मेरी मातृभाषा मलयालम में अपनी शादी की प्रतिज्ञाओं का हिस्सा सीखा और कहा जिसे देखकर मैं बेहद ही इमोशनल हो गई। वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे डैनजेल पायरोर को मलयालम और अंग्रेजी दोनों में शपथ लेते हुए दिखाया गया है। पत्नी के साथ बेदी पर खड़े होकर फोन पर उन्हें पढ़ते हुए देखा जा सकता है। पहले तो वह अंग्रेजी में पढ़ना शुरू करते हैं लेकिन कुछ ही पल में वह मलयालम भाषा में प्रतिज्ञा देने लगते हैं।
दूल्हे का यह रूप देख दुल्हन हुई इमोशनल
View this post on Instagram
इंग्लिश में बोलने के बाद जैसे ही दूल्हे ने मलयालम में प्रतिज्ञा ली और कहां मुझे अपनी पत्नी मिल गई मैं यहां थोड़ी मलयालम बोलने वाला हूं फिर वह मलयालम में प्रतिज्ञाओं का अनुवाद करते हैं। जिसके बाद मेहमानों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगे। वही दुल्हन काफी इमोशनल हो गई। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 67 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 5 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है मलयालम जिसे सबसे कठिन भाषा के रूप में माना जाता है। सरलता के साथ बोली जाती है सुपर! एक अन्य यूजर आपके पति की ओर से कितना प्यारा इशारा! आप दोनों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं!