प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न: थल सेना दिवस कब मनाया जाता है?

c

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं। जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर आते हैं।

माना जाता है कि जिसका सामान्य ज्ञान मतबूत होता है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं।

सवाल
विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब
3 मार्च

सवाल
वो कौन से जानवर हैं जो सोते वक्त एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं? जवाब
समुद्री ऊदबिलाव

सवाल
पानी पूरी का अंग्रेजी शब्द क्या होता है?
जवाब
वॉटर बाल्स

सवाल
मानव शरीर का कौन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है? जवाब
गुर्दा

सवाल
कौन सी चीज धूप में नहीं सूखती?
जवाब
पसीना

सवाल
नीले समुद्र में लाल पत्थर डालने पर क्या होगा?
जवाब
पत्थर पानी में डूब जाएगा।

सवाल
एक केले को बिना काटे और तोड़े तीन लोगों में कैसे बराबर बांट सकते हैं?
जवाब
बनाना शेक बनाकर

सवाल
एक ट्रक ड्राइवर रोड पर गलत साइड से जा रहा था लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे नहीं रोका, क्यों?
जवाब
क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।

सवाल
विश्व के किस देश में सोने का एटीएम मौजूद है?
जवाब
यूएई

सवाल
तुरंत पैसा दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
जवाब
पैसे को आईने के सामने रख दो वो दोगुना नजर आएगा।

सवाल
प्रसिद्ध झंडा गीत ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ की रचना किसने की थी? जवाब
श्यामलाल गुप्त पार्षद ने

सवाल
खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाब
शहद कभी खराब नहीं होती है।

सवाल
ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
जवाब
नमक

सवाल
थल सेना दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब
15 जनवरी

सवाल
विश्व का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी का क्या नाम है?
जवाब
कियालु ज्वालामुखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top