कर्नाटक की धरती आज सुबह कांप गई… जानिए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता….

d

कर्नाटक के गुलबर्गा में आज सुबह रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की की पुष्टि करते हुए कहा कि गुलबर्गा में आज सुबह करीब 6:00 बजे 3.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

जिस समय भूकंप आया उस समय लोग अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे। भूकंप की तीव्रता देख के लोग काफी डरे हुए हैं। इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ है यह अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है।
भूकंप से अभी तक नुकसान हुआ या नहीं इसकी जानकारी पता होने के तुरंत बाद इसी वेबसाइट पर आपको बड़ी ही आसानी से जानकारी मिल जाएगी।

आइए जानते हैं कि भूकंप आने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए

भूकंप आने पर हमें क्या करना चाहिए

• सबसे पहली बात भूकंप आने के दौरान घर के ही अंदर रहें और जब झटके आने बंद हो जाए तब घर से बाहर निकले।

• भूकंप आने के दौरान अगर आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं या फिर लेट जाएं।

• भूकंप आने के समय पर आप घर में हैं तो एक और काम कर सकते हैं कि घर में टेबल, फर्नीचर या फिर लकड़ी से बने कोई वस्तु है तो उसके नीचे बैठे और अपना सिर ढक लें।

• भूकंप आने के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

• भूकंप के दौरान अगर आप मोबाइल यूज कर रहे हैं तो उसे बंद कर रख दें।

• जब घर में है और भूकंप के झटके महसूस हो और ऐसे में आप गैस पर कुछ बना रहे हैं तो गैस सबसे पहले बंद करें।

भूकंप आने पर क्या नहीं करना चाहिए

• भूकंप आने के समय अगर आप घर में है तो बाहर ना निकले जहां है वहीं अपने आप को सुरक्षित रखने की कोशिश करें।

• भूकंप आने के दौरान अगर आप बाहर हैं तो यह कोशिश करें कि आप बड़ी इमारतों और बिजली के खंभों या फिर बड़े पेड़ से दूरी बनाकर रखें।

• भूकंप के दौरान लिफ्ट का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।

•भूकंप के झटके महसूस होने पर आप घर के दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर ही रहें।

• जिस समय भूकंप आए उस समय अगर आप अपने आप को शांत रखकर दिमाग से काम लेंगे तो भारी नुकसान से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top