फिल्म इंडस्ट्रीज में तब्बू एक ऐसा नाम है, जो हमेशा लीक से हटकर काम करने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो काफी यादगार है। माचिस, हम साथ साथ हैं जैसे कई बड़ी फिल्मों में तब्बू ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। 51 साल की हो चुकी तब्बू की खूबसूरती में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। वह वैसे ही खूबसूरत हैं, हालांकि तब्बू ने अभी भी शादी नहीं की है। वह अकेले ही अपनी लाइफ जी रहे हैं।
तब्बू इन दिनों एक वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। वैसे अगर वेब सीरीज की बात की जाए तो अब बड़े बड़े कलाकार भी वेब सीरीज की तरफ रुख कर रहे हैं। वेब सीरीज काफी कम समय में ही दमदार कहानियों से लोगों का दिल जीत रहा है। कोरोना कल में जिस तरह से लोगों ने घर में बैठकर वेब सीरीज से ही अपना मनोरंजन किया। अब यह एक ट्रेड चल चुका है। लोग वेब सीरीज देखना काफी पसंद कर रहे हैं। इसीलिए अब वेब सीरीज काफी तेजी से वायरल हुआ कर रहे हैं।
तब्बू ने भी नेटफ्लिक्स पर ‘अ सूटेबल बॉय’ वेब सीरीज में काम किया। जो एक नाॅवेल पर आधारित कहानी है। इसमें तब्बू ने एक वैश्या का रोल निभाया है। वैसे भी तब्बू को लीक से हटकर काम करने के लिए जाना जाता है, लेकिन हां इस वेब सीरीज में तब्बू ने भर भर के बोल्ड सीन दिए हैं। अ सूटेबल बॉय वेब सीरीज में तब्बू ने बोल्ड सीन के साथ ही किसिंग सीन भी दिए हैं।
कुछ सीन तो ऐसे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि तब्बू से तो ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन इसी अंदाज़ के लिए उन्हें जाना जाता है। जहां उम्मीद खत्म होती है, वहीं से तब्बे काम करना शुरू करती हैं। इस वेब सीरीज में 1950 के आसपास का उत्तर प्रदेश और कोलकाता दिखाया गया है। यह नाॅवेल विक्रम सेठ के नाम पर आधारित है।
इस वेब सीरीज में तब्बू ने न केवल बोल्ड सीन का जबरदस्त तड़का लगाया है, बल्कि कई स्टार एक साथ नजर भी आए हैं। इस सीरीज में रणदीप हुड्डा, ईशान खट्टर, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, राम कपूर नमिता दास और रणवीर शौरी जैसे कई दिग्गज कलाकार भी हैं। अगर आपने अभी तक इस वेभसीरीज को नहीं देखा तो इसे देखें और तब्बू के नए अंदाज को देखने के बाद आप क्या कहेंगे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।