भारत में सरकारी नौकरी के लिए बहुत कंपटीशन है और सरकारी नौकरी पाने के लिए व्यक्ति को अनेक परीक्षाएं देनी पड़ती है। जो कि बहुत कठिन होती है। भारत की सबसे कठिन परीक्षा आईएएस और आईपीएस को माना जाता है और एक आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है।
यह परीक्षा इतनी कठिन होती है कि हर साल लाखों युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन बहुत कम ही छात्र इसमें सफलता प्राप्त करते हैं। यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है। पहले दो चरणों में लिखित परीक्षाएं होती हैं। उन परीक्षाओं को पास करने वाला व्यक्ति ही तीसरे चरण में प्रवेश करता है और तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाता है और इंटरव्यू के दौरान बहुत ही अतरंगी प्रश्न पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्नों के उत्तर
सवाल
अकबर के नौ रत्नों के नाम बताइए?
जवाब
1 राजा बीरबल, 2 मियां तानसेन, 3 अबुल फजल, 4 राजा मान सिंह, 5 राजा टोडर मल, 6 मुल्ला दो प्याजा, 7 फकीर अज़ुद्दीन, 8 अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, 9 फकीर अजियोद्दीन।
सवाल
वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब
भालू
सवाल
मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब
लैक्टिक अम्ल।
सवाल
सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
जवाब
सात रंग (बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल)
सवाल
वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब
काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।
सवाल
कौन सा हॉस्पिटल वायसराय की पत्नी के नाम पर है?
जवाब
इतिहास का यह सवाल आईएएस इंटरव्यू में पूछा गया था। इसके जवाब में उम्मदीवार ने कहा कि, यह हॉस्पिटल मध्यभारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था। अब यह रानी दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है। जबलपुर का यह पहला हॉस्पिटल है।
सवाल
अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब
महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।
सवाल
अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब
नही सर। IPC के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
सवाल
इंदिरा सागर परियोजना किस नदी पर है?
जवाब
नर्मदा नदी पर
सवाल
भारत की सीमा सबसे कम किस देश से लगती है?
जवाब
भूटान