ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लड़के खाते हैं और लड़कियां पहनती हैं?

What are some things that boys eat and girls wear?

भारत में सरकारी नौकरी के लिए बहुत कंपटीशन है और सरकारी नौकरी पाने के लिए व्यक्ति को अनेक परीक्षाएं देनी पड़ती है। जो कि बहुत कठिन होती है। भारत की सबसे कठिन परीक्षा आईएएस और आईपीएस को माना जाता है और एक आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है।

यह परीक्षा इतनी कठिन होती है कि हर साल लाखों युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। लेकिन बहुत कम ही छात्र इसमें सफलता प्राप्त करते हैं। यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है। पहले दो चरणों में लिखित परीक्षाएं होती हैं। उन परीक्षाओं को पास करने वाला व्यक्ति ही तीसरे चरण में प्रवेश करता है और तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू के दौरान बहुत ही अतरंगी प्रश्न पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्नों के उत्तर…

सवाल
औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन खुद उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब
विधवा का रूप

सवाल
अगर z के आठ लड़के हैं और उनकी एक-एक बहन हैं, तो z के कुल कितने बच्चे होंगे?
जवाब
Z के कुल 9 बच्‍चे हैं।

सवाल
ऐसा कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता है ?
जवाब
मेहनत का फल।

सवाल
ऐसी कौन सी चीज़ है जो जीवन में दो बार फ्री मिलती है पर तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती है ?
जवाब
दाँत जीवन में दो बाद फ्री मिलती है पर तीसरी बार टूटने पर नहीं मिलती है।

सवाल
फ्रिज में रखा पानी ठंडा किस प्रकार होता है?
जवाब
फ्रिज में अमोनिया गैस के कारण पानी ठंडा हो जाता है।

सवाल
भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
जवाब
राष्ट्रपति।

सवाल
वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब
वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है।

सवाल
ऐसी कौन सी चीज़ है जो बोलने पर टूट जाती है ?
जवाब
चुप्पी।

सवाल
ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लड़के खाते हैं और लड़कियां पहनती हैं?
जवाब
लौंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top