रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी गिरफ्तार .
आत्महत्या से जुड़े एक मामले में अर्णब का नाम आने पर यह कार्रवाई की गई है. अर्णब को हिरासत में लिए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपना तेवर दिखाना सुरु कर दिया है अमित शाह ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है.इस घटना को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला है और अमित शाह ने शाह ने इस घटना को इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाई गई इमरजेंसी की घटना से जोड़ते हुए इसका विरोध किया.
दरअसल खुदकुशी करने वाले डिजाइनर की बीवी और बेटी आई सामने,और उन्होंने ही लगाए अर्णब पर लगाए संगीन अरोप उन्होंने बताया तह की अर्नब पर 83 लाख रुपये बकाया हैं तो फिरोज़ पर चार करोड़ रुपये. उन्होंने कहा कि अर्णब ने उन्हें की बार धमकी दी थी. अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद खुदकुशी करने वाले डिजाइनर अन्वय नाइक की बीवी अक्षता नाइक और उनकी बेटी आज्ञा नाइक ने मुंबई में प्रेंस कांफ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए अर्नब गोस्वामी पर कई संगीन इल्ज़ाम लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति ने सुसाइड नोट छोड़ा था. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस सुसाइड नोट में फिरोज़ शेख, अर्नब गोस्वामी के नाम साफ थे. उन्होंने कहा था कि अर्णब पर 83 लाख रुपये बकाया हैं तो फिरोज़ पर चार करोड़ रुपये. उन्होंने कहा कि अर्णब ने उन्हें की बार धमकी दी थी. जब पैसे मांगे तो उन्होंने कहा था कि तुम्हारी लड़की का करियर बर्बाद कर दूंगा. और उन्होंने बताया की हमारे घर पर अजीबो गरीब धमकी भरे फ़ोन कॉल भी आने लगे और आते जाते लोग हमारा पीछा करते थे इसके अलावा ज्वाइंट सीपी के दफ्तर में दर्ज कराए जाने को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं. और भी इल्जाम इनपर लगाए गए हैं
Visitor Rating: 5 Stars