भारत में सरकारी नौकरी के लिए बहुत कंपटीशन है और सरकारी नौकरी पाने के लिए व्यक्ति को अनेक परीक्षाएं देनी पड़ती है। जो कि बहुत कठिन होती है। भारत की सबसे कठिन परीक्षा आईएएस और आईपीएस को माना जाता है और एक आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है।
यह परीक्षा इतनी कठिन होती है कि हर साल लाखों युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन बहुत कम ही छात्र इसमें सफलता प्राप्त करते हैं। यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है। पहले दो चरणों में लिखित परीक्षाएं होती हैं। उन परीक्षाओं को पास करने वाला व्यक्ति ही तीसरे चरण में प्रवेश करता है और तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाता है और इंटरव्यू के दौरान बहुत ही अतरंगी प्रश्न पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्नों के उत्तर
सवाल
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय विकलांग महिला कौन थी?
जवाब
अरूणिमा सिन्हा
सवाल
दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है, इसकी कीमत कितनी है?
जवाब
युबरी खरबूजा, ये फल जापान में पाया जाता है. इसके एक फल की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है।
सवाल
दुनिया में सबसे ज्यादा इंसानों की जान लेने वाला जीव कौन सा है?
जवाब
मच्छर
सवाल
वो कौन सा जीव है जो 03 साल तक सोता है?
जवाब
घोंघा
सवाल
ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी गर्दन उठाकर आसमान नहीं देख सकता?
जवाब
सूअर
सवाल
कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाब
भूटान
सवाल
ऐसा कौन सा जानवर है जो 6 दिनों तक अपनी सांसें रोक सकता है?
जवाब
बिच्छू
सवाल
कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब
क्योंकि वो रात में सोता है।
सवाल
वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब
माथे पर लगाया जाने वाला तिलक
सवाल
वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब
केला
सवाल
एक ही मां से एक समय में दो लड़के पैदा हुए मगर वो जुड़वा नहीं हैं क्यों?
जवाब
क्योंकि तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए जिनमें एक लड़की थी. इस लिए दोनों लड़के जुड़वा नहीं कहलाए जाएंगे।
सवाल
ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त मिलती मगर है मगर तीसरी बार नहीं?
जवाब
दांत
सवाल
किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब
हिप्पो
सवाल
पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग किसका बना होता है?
जवाब
लोहा और निकिल
सवाल
कौन सा पठार एशिया का छत कहलाता है?
जवाब
पामीर का पठार
सवाल
भारत की पहली महिला शासिका कौन थी
जवाब
रजिया सुल्ताना
सवाल
पंजाबी भाषा की लिपि कौन सी है
जवाब गुरुमुखी