जैसा कि सबको पता है रुस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद वहां की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है और सब वहां से निकलने की कोशिश में है। यूक्रेन की राजधानी कीव में बमबारी हो रही है। इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में रहने वाले एक कुत्ते ने भारत से मदद मांगी है।
कुत्ते ने मांगी भारत से मदद
दरअसल यह कुत्ता केरल के कोच्चि का रहने वाला है और इसने भारत से खुद को बचाने की गुहार लगाई है। इंस्टाग्राम पर इस कुत्ते का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। चपाती नाम के इस कुत्ते ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर भारत से मदद मांगी हैं। इस पोस्ट में लिखा हुआ है ‘भारत माता’ लाखों शांतिपूर्ण यूक्रेनियन और निर्दोष जानवरों की तरह मेरे परिवार का जीवन खतरे में है। ‘भारत माता’ चुप मत रहो, सड़कों पर जाओ और यूक्रेनियों के लिए बोलो। बता दें कि इस कुत्ते के यूक्रेन पहुंचने की कहानी भी बेहद रोचक है।
कुत्ते को यूक्रेन ने गया था कपल
यूक्रेनियन कपल ने बताया कि कोच्चि कोर्ट में जब पहली बार उन्होंने कुत्ते को देखा तो वह मरने की स्थिति में था। उसकी स्थिति देखकर उस कुत्ते को अपने साथ रखने का उन्होंने फैसला किया। क्रिस्टीना मासालोवा प्राचीन मिस्र के धर्म पर पीएचडी कर चुकी हैं और उनके पति यूजीन पेट्रस एडर्टिजमेंट एक्सपर्ट है। दोनों ने अपनी नौकरी छोड़ सामान बेचकर इंडिया घूमने आए। कोच्चि की टिकट सस्ती होने के कारण यह लोग कोच्चि यहां घूमने आए थे। यहीं उन्हें यह कुत्ता मिला जिसका नाम उन्होंने चपाती रखा।
चपाती नाम का कुत्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चपाती का ट्रैवलिंग चपाती नाम से अकाउंट है। जिसे यूक्रेनियन कपल चलाता है। इस पर अक्सर चपाती से जुड़े फोटो और वीडियो पोस्ट हुआ करते हैं। अपने लेटेस्ट पोस्ट में कपल ने भारत से यूक्रेन की जमीन पर हो रहे युद्ध को रोकने में मदद मांगी है। इसमें सारे पोस्ट चपाती के नाम पर ही है।