अक्सर आपने सुना होगा कि आईएएस या आईपीएस की तैयारी करने वाले कई कई सालों तक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाते ऐसा इसलिए नहीं कि उनमें उत्तीर्ण करने की क्षमता नहीं बल्कि इसलिए क्योंकि UPSC की परीक्षा बेहद कठिन परीक्षाओं में से एक होती है जिसे पास करना बेहद मुश्किल काम होता है हाँ एक बार पास लर गए तो फिर आप आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा कर सकते हैं और आपके कंधे पर 3 स्टार भी लग जाएंगे हालांकि की इतना आसान नहीं होता इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं कैंडिडेट्स.
आपको बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में कराई जाती है जिसमे पहला और दूसरा चरण लिखित वहीं तीसरा चरण सबसे खतरनाक और सबसे कठिन इंटरव्यू राउंड जहां परीक्षार्थी से बैठ के सामने सवलों का भंडारा रख दिया जाता है जिसके एक से बढ़ कर एक सवाल पूछे जाते हैं जिसको पास करना बेहद ज़रूरी होता है हालांकि यही ऐसा तीसरा और आखिरी चरण होता है जिसमे सबसे कठिन सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें हम ट्रिकी सवलों के नाम से भी जानते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उलझे सवालों के जवाब.
सवाल 1 : फ्रिज में रखा पानी ठंडा किस प्रकार होता है?
जवाब 1 : फ्रिज में अमोनिया गैस के कारण पानी ठंडा हो जाता है।
सवाल 2 : संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब 2 : राष्ट्रपति, वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है। संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है।
सवाल 3 : डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है?
जवाब 3 : अंग्रेजों के जमाने में इसे हर साल बनाया जाता था, इसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे.
सवाल 4 : क्या ऐसा मुमकिन है कि कोई आदमी लगातार 10 दिनों तक सोए बिना रह सके?
जवाब 4 : जी हां, आदमी रात में सोएगा।
सवाल 5 : रोबोटिक्स का भविष्य क्या है? क्या वो समय भी आएगा जब इंसानों की जगह रोबोट ले लेंगे?
जवाब 5 : रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती हैं. इंसान ने रोबोट बनाए हैं. रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है. इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है.
सवाल 6 : वह कौन सी चीज़ है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है?
जवाब 6 : अक्सर उम्मीदवार इस तरह के सवाल को सुनकर काफी सोच में डूब जाते हैं। इस सवाल का सही जवाब है “अंडा”, क्योंकि अंडे को बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
सवाल 7 : कौन सा हॉस्पिटल वायसराय की पत्नी के नाम पर है?
जवाब 7 : यह हॉस्पिटल मध्यभारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था. अब यह रानी दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है. जबलपुर का यह पहला हॉस्पिटल है.
सवाल 8 : ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लोग खाते हैं, पीते भी हैं, और जलाते भी हैं?
जवाब 8 : नारियाल
सवाल 9 : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब 9 : भालू.
सवाल 10 : एक लड़की लड़के के किस चीज पर बैठती है?
जवाब 10 : हालांकि की इसके और कई जवाब हो सकते हैं लेकिन कैंडिडेट ने शातिरता का परिचय देते हुए बाइक पर बैठती है जो बिल्कुल सही जवाब भी है।
सवाल- वह क्या है जो साल में एक बार, महीने में दो बार, हफ्ते में चार बार,और दिन में छह बार आता है?
जवाब : अंग्रेजी का F अक्षर.
जानें कैसे.
दोस्तों हम अक्सर आपके लिए ऐसे उल्टे सीधे सवालों के जवाब लेके सिर्फ आपके लिए ही लेके आते रहते हैं ताकि अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको इसमे ज़रा भी कहीं से परिशानी ना आये और आप अपने मुकाम तक पहुच जाएं इसके लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करले ताकि हमारे हर सवालों के जवाब हमारी हर उपडेट्स सबसे पहले आप तक पहुचे.