बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित और जूही चावला को कौन नहीं जानता दोनों ही अपनी खूबसूरती और अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से टॉप के एक्ट्रेस की गिनती में थी। दोनों ही अभिनेत्रियों को अपने को-स्टार से प्यार तो जरूर हुआ था। लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। दोनों ने ही बॉलीवुड से दूर सामान्य व्यक्ति से शादी की माधुरी दीक्षित की बात की जाए तो माधुरी अमेरिका में डॉ श्रीराम नेने से शादी की तो जूही चावला ने जय मेहता को अपना लाइफ पार्टनर बनाया।
‘कॉफी विद करण’ में दोनों ने किया खुलासा
करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जूही चावला और माधुरी दीक्षित ने इस बात का खुलासा भी किया। जब माधुरी दीक्षित से पूछा गया तो उन्होंने कहा मैंने शाहरुख और सलमान के अलावा आमिर के साथ भी फिल्मों में स्क्रीन शेयर जरूर किया है। लेकिन शादी के लिए मुझे कोई भी पसंद नहीं आया। मेरे पति ही मेरे हीरो हैं, तो जूही चावला ने भी कहा कि सभी शानदार एक्टर हैं। लेकिन मैं अपने पति को अधिकतर मिरर में देखते हुए हैंडल नहीं कर सकती। इसीलिए मेरा शुरू से ही बिल्कुल क्लियर था कि मैं किसी एक्टर से शादी नहीं करूंगी। वैसे भी मैं अपने पति जय मेहता से काफी प्रभावित थी। इसी वजह से मैंने एक्टर से शादी नहीं की।
काम और कैरियर पर असर पड़ता है
जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन दिनों में अपने करियर में अच्छा काम कर रही थी। ऐसे में अपना काम छोड़ना नहीं चाहती थी। मेरी शादी की खबर इस बीच आती तो मेरे काम पर असर पड़ता है। जय मेहता और जूही चावला की शादी की खबर तब आई जब जूही प्रेग्नेंट थी।