जानवर इंसानों के काफी अच्छे दोस्त होते हैं और कुछ लोग होते हैं, जो जानवर से बेहद प्यार भी करते हैं। उनके साथ काफी अच्छा वक्त गुजारते हैं। कुछ तो जानवरों के इतने शौकीन होते हैं कि वह भयानक पर डरावने जानवरों के साथ भी वक्त बिताते हैं और उनके साथ बेहद ही प्रेम से रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक इंसान और जानवरों के प्रेम का वीडियो वायरल हो रहा है। आदमी का जानवर से इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वह जानवरों के संग मस्ती भरा टाइम बिताने लगता है और जानवर भी काफी मस्ती में रहते हैं।
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी जो खटिया पर लेट कर मोबाइल चला रहा होता है। उसके साथ तीन बंदर भी मोबाइल में देख रहे होते हैं। बंदर मोबाइल में बजे गाने को काफी इंजॉय कर रहे हैं।मोबाइल में गाने और डांस दिखाए जा रहे हैं।
वीडियो को देखकर बंदरों का एक्सप्रेशन भी बदल रहा है यही नहीं एक बंदर तो उस आदमी पर लेट भी जाता है। इस प्यारे से वीडियो को यूट्यूब अकाउंट the khurapati Indian से शेयर किया गया है। जिसे 5.9000 लोगों ने देखा है और 1000 लोगों ने पसंद किया है।
यही नहीं इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि लोग पहले इन्हीं बंदरों से दूर भागते थे, पर वह अभी के इतने करीब आ चुके हैं, तो दूसरे यूजर ने लिखा वाह वाह वाह तीनों बंदर कितने मजे से मोबाइल को इंजॉय कर रहे हैं।