प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं। जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर आते हैं।
माना जाता है कि जिसका सामान्य ज्ञान मतबूत होता है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं।
सवाल
इंटरनेट का मलिक कौन है?
जवाब
इंटरनेट का मालिक वहीं होता है जो इसे लगवा लेे।
सवाल
वर्ष और शनिवार में वह ऐसी क्या चीज है जो एक बार ही आता है? जवाब
वर्ष और शनिवार में ‘व’ शब्द ही एक बार आता हैै।
सवाल
आखिर तलाक होने का मूल कारण क्या होता है?
जवाब
तलाक शब्द को सुनते ही आपको लगता होगा इसका मुख्य कारण है झगड़ा, परन्तु तलाक का मूल कारण है शादी होना। अगर शादी नहीं होगा तो तलाक का सवाल ही नहीं आएगा।
सवाल
लड़की अपने सलवार के नीचे क्या पहनती है बताइये ?
जवाब
सैंडल
सवाल
वह कौन सा काम है जो पुरुष केवल एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?
जवाब
मांग में सिंदूर भरने का काम पुरुष द्वारा एक बार किया जाता है जबकि इस काम को महिला बार-बार करती है.
सवाल
हमारे शरीर का सबसे मजबूत अंग कौन सा होता है?
जवाब
हमारे शरीर का सबसे मजबूत अंग जुबान होता है.
सवाल
पुलिस का हिंदी क्या होता है?
जवाब
पुलिस का हिंदी राजकीय जनरक्षक होता है .
सवाल
वह कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते हैं और खा भी सकते हैं? जवाब
लौंग
सवाल
दास प्रथा को किसने समाप्त किया?
जवाब
लॉर्ड एलेनबरो ने
सवाल
मिशन इंद्रधनुष योजना कब शुरू किया गया?
जवाब
25 दिसंबर 2014