प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न: किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?

ias interview

भारत में सरकारी नौकरी के लिए बहुत कंपटीशन है और सरकारी नौकरी पाने के लिए व्यक्ति को अनेक परीक्षाएं देनी पड़ती है। जो कि बहुत कठिन होती है। भारत की सबसे कठिन परीक्षा आईएएस और आईपीएस को माना जाता है और एक आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है।

यह परीक्षा इतनी कठिन होती है कि हर साल लाखों युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन बहुत कम ही छात्र इसमें सफलता प्राप्त करते हैं। यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है। पहले दो चरणों में लिखित परीक्षाएं होती हैं। उन परीक्षाओं को पास करने वाला व्यक्ति ही तीसरे चरण में प्रवेश करता है और तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाता है और इंटरव्यू के दौरान बहुत ही अतरंगी प्रश्न पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्नों के उत्तर

सवाल
विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?
जवाब
15 मार्च

सवाल
दुनिया का कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं?
जवाब
मधुमक्खी (दो बड़ी आंखें और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं और इनकी छह टांगे और दो पंख होते हैं)

सवाल
मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब
डाल्फिन

सवाल
वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब
तितली

सवाल
मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब
मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होतीहै। वो तिनके जैसी पतली जीभ से खाने को चूस लेती है।

सवाल
भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ कौन सा है?
जवाब
Olive Ridley turtle भारत में पाए जाने वाले कछुओं की सबसे छोटी प्रजाति है

सवाल
किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब
हिप्पो

सवाल
ऐसा कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब
चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं.

सवाल
सौ के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब
17

सवाल
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब
पासवर्ड को हिंदी में “कूट शब्द” कहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top