IAS इंटरव्यू सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है?

pp

हमारे देश में हर साल हजारों सरकारी नौकरियां निकलती है। जिसमें रेलवे, बैंक, यूपीएससी, एसएससी, प्राइमरी टीचर और पता नहीं कितनी विभाग शामिल है। आज हर परीक्षार्थी परीक्षा की जमकर तैयारी करता है ताकि वह उसमें सफल हो सके और अपना व अपने परिवार वालों का सपना पूरा कर सकें।

हालांकि वो परीक्षाएं जो आपको लिखित रूप से देने होते हैं उसकी तैयारी आप सालों साल पढ़कर दे सकते हैं। लेकिन जहां बात आती है इंटरव्यू की वहां हर एक परीक्षार्थी के हाथ – पैर फूलने लगते है क्योंकि इंटरव्यू एक ऐसी परीक्षा है जहां आपकी मानसिक क्षमता, काबिलियत और सामान्य ज्ञान को परखा जाता है। अगर इसमें आपसे जरा सी भी चूक हो गई तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाती है। आपकी मेहनत और लगन को ध्यान में रखते हुए हम हमेशा प्रतियोगिता में पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार करते हैं, जिससे आपको अपने इंटरव्यू में आसानी मिल सके।

सवाल: भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई थी?
जवाब: 16 अप्रैल 1853।

सवाल: उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों आती है?
जवाब: उंगलियों के जोड़, घुटने व कोहनी के जोड़ में एक ख़ास तरह का तरल पदार्थ होता है। जिसे सायनोवियल फ़्लुएड कहा जाता है। यह तरल पदार्थ एक प्रकार से ग्रीस की तरह काम करता है। गैस जैसे कार्बन डाईऑक्साइड जब नहीं जगह बनाती है, तो इससे वहां बुलबुले बन जाते हैं, जब हम हड्डी चटकाते हैं तो वहां बुलबुले फूट जाते हैं. उंगलियां चटकाने से इसी कारण आवाज आती है।

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है?
जवाब: ब्राजील।

सवाल: व्हाट्सएप किस वर्ष लांच हुआ था?
जवाब: 2009

सवाल: रसगुल्ले को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
जवाब: रसगुल्ले को इंग्लिश में सिरप फील्ड रोड कहते हैं। हालांकि गूगल पर इसे रसगुल्ला ही बताया जाता है। लेकिन इसका सही नाम इंग्लिश में सिरप फील्ड रोल ही है।

सवाल : विश्व बैंक समूह के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?
जवाब : ‘डेविड मालपास ‘विश्व बैंक समूह के वर्तमान अध्यक्ष हैं.

सवाल : वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?
जवाब : भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 12 हो गई है जो कि पहले 27 थी।

सवाल : हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
जवाब : Medulla in Hindbrain हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top