प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न: सारे मंडल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?

c

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं। जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर आते हैं।

माना जाता है कि जिसका सामान्य ज्ञान मतबूत होता है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं।

सवाल
गुप्त काल की सोने की मुद्रा को कहा जाता है?
जवाब
दीनार

सवाल
राष्ट्र कवि के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब
मैथिलीशरण गुप्त

सवाल
ऐसी कौन सी जीच है जो तुम्हारी है लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे करते हैं?
जवाब
नाम

सवाल
फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है?
जवाब
अमोनिया गैस की वजह से

सवाल
एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब
वो रात में सोता है

सवाल
भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
जवाब
अरूणाचल प्रदेश

सवाल
कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब
नार्वे

सवाल
कौन सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है?
जवाब
ऑक्टोपस

सवाल
वकील काले रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
जवाब
काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है

सवाल
सारे मंडल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?
जवाब
शुक्र

सवाल
किस शहर को मसालों का बगीचा कहते हैं?
जवाब
केरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top