ऐसी कौन सी चीज है जो गरीब फेक देता है और अमीर जेब में रख लेता है?

ias interview

आज के समय में आईएएस और आईपीएस जैसी परीक्षा को पास करना हर कोई युवाओ का सपना होता है मगर इस परीक्षा को पास करने के लिए अच्छे अच्छो के सर से पसीने छूट जाते है वैसे इस परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है पहले और दूसरे चरण में इसका लिखित परीक्षा और इसका तीसरा और फाइनल राउंड इंटरव्यू का होता है जिसमे उम्मीदवार के तर्कशक्ति को समजाहने के लिए कुछ अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते है जिसके जवाब देने में सबके सर चकरा जाते है।

आइये जानते है आईएएस के परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर –

सवाल : दुनिया मे सबसे ज्यादा काले लोग किस देश मे पाए जाते है?
जवाब : दुनिया में सबसे ज्यादा काले लोग हैटी देश मे करीबन पाए जाते है (8,788,439)। और दुसरे स्थान पर न्यूयॉर्क है जिसकी पापुलेशन 8,175,133 है।

सवाल : संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब : राष्ट्रपति, वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है। संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है।

सवाल : क्या ऐसा मुमकिन है कि कोई आदमी लगातार 10 दिनों तक सोए बिना रह सके?
जवाब : जी हां, आदमी रात में सोएगा।

सवाल : वह कौन सी चीज़ है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है?
जवाब : अक्सर उम्मीदवार इस तरह के सवाल को सुनकर काफी सोच में डूब जाते हैं। इस सवाल का सही जवाब है “अंडा”, क्योंकि अंडे को बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

सवाल : किस देश में इन्कम टैक्स नहीं लगता है?
जवाब : सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, कतर, में इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है।

सवाल : वीडियो गेम को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब : वीडियो गेम को हिंदी में परिकलन यन्त्र से खेलने का खेल कहते है।

सवाल : वेबसाइट के पीछे Com या in क्यों लगता है?
जवाब : com का मीनिंग “कमर्शियल” होता है। अगर आपको अपनी साइट पूरी दुनिया मे चलानी है तो आपको com use करना होगा। और In का मतलब “इंडिया” होता है, जो सिर्फ भारत के लिए जाना जाता है।

सवाल : राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?
जवाब : पांच वर्ष

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लोग खाते हैं, पीते भी हैं, और जलाते भी हैं?
जवाब : नारियल

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो गरीब फेक देता है और अमीर जेब में रख लेता है?

जवाब : बहती नाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top