सोशल मीडिया वह प्लेटफॉर्म है जिस पर आपको कुछ ना कुछ नया देखने को मिल ही जाएगा। कुछ तो फनी होते हैं तो कुछ हैरान करने वाले तो, कुछ रोमांच पैदा करने वाले वीडियो होते ही हैं हाल ही में हादसे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप ट्रेन से हुए हादसे का वीडियो देखेंगे।
ट्रेन ने ट्रक को मारा जोरदार टक्कर
इन दिनों ट्रेन और ट्रक का एक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देखेंगे कि एक ट्रेन ट्रक को जोरदार टक्कर मारती है। यह हादसा शुक्रवार को अमेरिका के ओक्लाहोमा थैकर विले का है। इस वीडियो को देखने के बाद दिल दहल जाता है
हादसा देख खड़े हुए रोंगटे
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख पाएंगे कि एक ट्रक ट्रेन की पटरी को क्रॉस करते हुए। वहां फंस गया और तभी ट्रेन तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आई और ट्रक को जोरदार टक्कर मारती है। जिससे ट्रक के चिथड़े उड़ जाते हैं और उसके टुकड़े इधर-उधर बिखर जाते हैं।
ट्रेन भी उतरी पटरी से
इस हादसे की तस्वीर लव काउंटी फायरफाइटर्स नाम की फेसबुक अकाउंट पर साझा किया गया है। इस टक्कर की वजह से ट्रेन लोकोमोटिव का अगला भाग पटरी से उतर गया। जिस कारण पटरी के कुछ हिस्सों पर मामूली क्षति हुई। जिसके कारण ट्रेन को आगे जाने पर रोक लगा दिया गया। हादसे के बाद भी बीएनएस एफ, एमट्रैक और संघीय रेल प्रशासन के निरीक्षक मदद के लिए हा हादसे के स्थान पर पहुंचे।
इस हंसी का वीडियो और फोटो देखने के बाद लोगों ने घायलों के साथ अपनी संवेदना जताई है और इस टक्कर को आश्चर्यजनक भी बताया है।