आईएएस इंटरव्यू प्रश्न- वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है?

वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है?

सिविल सेवा में चयनित होने से पहले आईएएस इंटरव्यू पास करना अनिवार्य होता है और यह इंटरव्यू हमेशा चर्चा में रहता है क्योंकि प प्रिय और मेंस अभ्यर्थी लगभग लगभग पास ही कर लेते हैं लेकिन उन्हें समस्या इंटरव्यू में ही आती है क्योंकि इंटरव्यू के प्रश्न आपके बौद्धिक क्षमता को परखने के लिए पूछा जाता है और यह प्रश्न इतनी पर सीधे होते हैं कि कई बार अभ्यर्थी इन प्रश्नों में उलझ कर रह जाते हैं ऐसे में इंटरव्यू की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को यह समझ लेना चाहिए कि जिन सवालों को यह वह बहुत मामूली सा समझते हैं वही वही सवाल उन्हें इंटरव्यू में उलझा देते हैं तो आइए जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब

सवाल
भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बौद्ध धर्म में क्या कहलाता है?
जवाब
धर्मचक्र प्रवर्तन

सवाल
वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब
8 अक्टूबर को

सवाल
वर्ष 2004 में नासा ने मैसेंजर अंतरिक्षयान को किस ग्रह के अध्ययन के लिए लॉन्च किया था?
जवाब
बुध ग्रह

सवाल
भारत के राज्य एवं संघ शासित प्रदेशों का संविधान के किस अनुसूची में उल्लेख है?
जवाब
प्रथम अनुसूची में

सवाल
दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?
जवाब
फ्लोरिडा और कैरेबियन तट पर पाए जाने वाले “मैंशीनील”

सवाल
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का पूरा नाम क्या है?
जवाब
विलियम हेनरी गेट्स

सवाल
स्टॉक और कमोडिटी मार्केट को कंट्रोल करने वाली संस्था सेबी का क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ-कहाँ स्थित है?
जवाब
दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में

सवाल
एयर होस्टेस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब
विमान परिचारिका

सवाल
सौरमंडल का सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह कौन सा है?
जवाब
टाइटन उपग्रह है जो शनि ग्रह का एक उपग्रह है।

सवाल
सोनल मानसिंह का संबंध किन-किन नृत्यों से है?
जवाब
भरतनाट्यम, ओडिसी एवं कुचिपुड़ी जैसे नृत्यों से

सवाल
स्वामीनारायण संप्रदाय की स्थापना किसने की थी?
जवाब
सहजानंद स्वामी ने

सवाल
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सबसे पहले किस बड़े नेता का निधन हुआ था?
जवाब
महात्मा गांधी का

सवाल
हमारे सौरमंडल में मंगल और वृहस्पति ग्रह के मध्य पाए जाने वाले छोटे खगोलीय पिंडों को क्या कहते हैं?

जवाब
क्षुद्र ग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top