प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न: राजा राममोहन राय का समाधि स्थल कहां है?

Where is the tomb of Raja Rammohan Roy?

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं। जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर आते हैं।

माना जाता है कि जिसका सामान्य ज्ञान मतबूत होता है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते है।

सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनी अपराध है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः भारत में रात और दिन कब बराबर होते हैं?
जवाबः 21 मार्च और 23 सितंबर

सवालः दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?
जवाबः मैंशीनील

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने पर काली, इस्तेमाल करने पर लाल और फेंकने पर सफेद हो जाती है?
जवाबः कोयला

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
जवाबः दांत

सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है.

सवालः क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं?
जवाबः जी हां, एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं. हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते हैं.

सवालः मानव शरीर का कौन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है?
जवाबः गुर्दा

सवालः प्रसिद्ध झंडा गीत “झंडा ऊंचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी?
जवाबः श्यामलाल गुप्त पार्षद

सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शज्ञद

सवालः एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है।

सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाबः राजा राम मोहन राय ने

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है.

सवाल: राजा राममोहन राय का समाधि स्थल कहां है?
जवाब: ब्रिस्टल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top