प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न: हिन्‍द स्‍वराज’ पुस्‍तक किसने लिखी?

ias interview

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं। जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर आते हैं।

माना जाता है कि जिसका सामान्य ज्ञान मतबूत होता है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं।

सवाल
इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) की स्‍थापना किस वर्ष हुई?
जवाब
1947 में

सवाल
जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्‍त आयोगके अध्‍यक्ष कौन थे?
जवाब
पं. मोतीलाल नेहरू

सवाल
कौन सी खाने की चीज़ हजार सालों बाद भी खराब नहीं होती?
जवाब
शहद

सवाल
प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम 1857 के पूर्व किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण के विरूद्ध बिहार की संथाल जाति ने विद्रोह किया था
जवाब
1855-56

सवाल
ब्रिटिश नीतियों के विरूद्ध सर्वप्रथम विद्रोह करने वाला प्रथम जनजाति समूह (Tribal group) कौनसा था?
जवाब
खस्‍सी

सवाल
भारतीय ट्रेड यूनियन एक्‍ट कब पारित हुआ?
जवाब
1926 में

सवाल
यंग बंगाल के संस्‍थापक थे?
जवाब
हेनरी विवियन डेरोजियो

सवाल
हिन्‍द स्‍वराज’ पुस्‍तक किसने लिखी?
जवाब
महात्‍मा गांधी ने

सवाल
कांग्रेस के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे?
जवाब
व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जी

सवाल
जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कौनसी समिति नियुक्‍त की गई थी?
जवाब
हण्‍टर समिति

सवाल
महात्‍मा गांधी ने डांडी यात्रा कब प्रारम्‍भ की थी?
जवाब
12 मार्च, 1930

सवाल
1857 के विद्रोह को सैनिक विद्रोह के स्‍थान पर एक राष्‍ट्रीय विद्रोह के रूप में चित्रित करने वाला अंग्रेज सांसद व राजनीतिज्ञ कौन था?
जवाब
डिजरैली

सवाल
1929 में केन्‍द्रीय एसेम्‍बली में बम फेंकने वाले भगतसिंह के साथी कौन थे?
जवाब
बटुकेश्‍वर दत्‍त

सवाल
जिन्‍ना द्वारा ‘सीधी कार्यवाही’ किया जाना कब निश्चित किया गया था
जवाब
16 अगस्‍त, 1946

सवाल
‘वन्‍दे मातरम्’ पत्र के सम्‍पादक कौन थे?
जवाब
अरविन्‍द घोष

सवाल
राज्य में वर्ष 2017-18 में भारत के समग्र खाद्यान उत्पादन का कितने प्रतिशत उत्पादन किया?
जवाब
18 प्रतिशत (लगभग)

सवाल
राज्य का चावल उत्पादन में देश में कौन-सा स्थान है?
जवाब
दूसरा

सवाल
भारत छोड़ो आन्‍दोलन के पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गांधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्‍बई में गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी, उसका नाम था?
जवाब
ऑपरेशन जीरो ऑवर

सवाल
‘मैं अंग्रेजों के प्रति राजभक्‍त हूँ क्‍योंकि मैं स्‍वशासन को प्‍यार करता हूँ, यह प्रसिद्ध कथन किनका है?
जवाब
विपिनचन्‍द्र पाल

सवाल
राज्य में मक्के का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में किया जाता है?
जवाब
बहराइच

सवाल
उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
जवाब
झांसी

सवाल
राज्य में जौ की प्रति हेक्टेयर खेती सर्वाधिक किस जिले में होती है?
जवाब
एटा

सवाल
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन (1906) में कांग्रेस ने स्‍वराज (Self Government) को भारत के लोगों का लक्ष्‍य (Goal) अंगीकार किया इस अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे?
जवाब
दादा भाई नौरोजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top