अगर पंखे को 4 की जगह एक नंबर पर चलाया जाए तो बिल कम आएगा या ज्यादा? – IAS इंटरव्यू सवालः

हमारे देश में आईएएस और आईपीएस बनना हर नौजवान का सपना होता है, जिसके लिए कड़ी मेहनत करता है। लेकिन यह एग्जाम देश की सबसे कठिन एग्जाम में मानी जाती है। जिसे पास करने के लिए कई युवा तैयारी करते है, लेकिन इसमें से कुछ ही सफल हो पाते है। छात्र का सपना होता है की वह इस परीक्षा को पास करे लेकिन इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है। आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है, जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन की प्रक्रिया से गुजरना होता है। आज हम आपको इसके इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले कुछ सवालो को बतायेगे जिससे आप उसका अंदाजा लगा सकते है की यह सवाल कैसे होते है।

Q. ऐसी चीज क्या है, जो न तो आग में जलती है और न ही पानी में डूबती है?

Ans. बर्फ

Q. टेलिफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करेंने पर कोनसी राशि आएगी ?

Ans. इन सभी का गुना करने पर जीरो आएगा।

Q. कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?

Ans. कंगारू

Q. एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड में जा रहा था फिर भी पुलिस ने उसे नहीं रोका क्यों?

Ans. क्योंकि वो ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था, उसके पास ट्रक नहीं था।

Q. औरत का वो कौन सा रूप है जिसे उसका पति कभी नहीं देख पाता?

Ans. विधवा का रूप

Q. अगर पंखे को 4 नंबर पर चलाने के बजाए एक नंबर पर चलाया जाए तो बिजली का बिल कम आएगा या ज्यादा?

Ans. अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो, आपका बिल ज्यादा ही आएगा, इसका कारण यह है की पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है। इसलिए आप किसी भी नंबर पर पंखे को चलाये बिल एक समान आता है।

इस तरह से आप अपने आईएएस इंटरव्यू की तैयारी कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top