Google Maps पर रहस्यमयी द्वीप की फोटो को लेकर मचा हंगामा, किसी ने कहां मिल गया दूसरी दुनिया का

google map

इंटरनेट पर आपको ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगे, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे। इस समय एक ऐसे ही तस्वीर वायरल हो रही है, इस बार इस तस्वीर में अजीबोगरीब दावे किए जा रहे हैं। महासागर के बीच दिखाई दे रहे एक रहस्यमई द्वीप की तस्वीर गूगल मैप की बताई जा रही है। कई यूजर का कहना है कि यह दूसरी दुनिया में जाने का रास्ता है।

गूगल मैप की तस्वीर देख कर हुआ अचंभा
अंतरिक्ष के रहस्य को भले ही इंसान जानने में हैं लेकिन आज भी पृथ्वी पर ऐसे कई रहस्य हैं। जिसके विषय में कोई भी नहीं जानता। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गूगल मैप पर एक ऐसा छेद नजर आया, जिसके बारे में जाने के लिए लोग उत्साहित है। फोटो में काले रंग का एक छेद नजर आ रहा है ,जिसे दूसरी दुनिया में जाने का रास्ता बताया जा रहा है।

द्वीप दिख रहा है छेद
सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो को देखकर बताया है लेकिन द्वीप को लेकर लोगों में बहस छिड़ी हुई है। फोटो में काला खोखला त्रिकोणीय भाग नजर आ रहा है, जो नीले समुद्र के पानी से घिरा हुआ है। इस समुद्र की फोटो को कोकोब्लॉक्स के एक रेडिज यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन नहीं लिखा “यह द्वीप जैसा तो नहीं दिखता”

अलग-अलग दावे कर रहे हैं यूजर्स
इस तस्वीर की तो कोई पुष्टि नहीं हो सकता है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर अपनी क्षमता के अनुसार इसका पता लगाने में जुटे हुए हैं। शंकई यूज़र ने नेविगेशन ऐप द्वारा सेंसर किए गए स्थानों का उदाहरण देते हुए कहा कि उद्योगों को कल मानचित्र द्वारा सेंसर किया जाता है और इसीलिए ऐसी तस्वीर सामने आती है, तो एक यूजर ने कहा इस तरह का प्राकृतिक रूप से काले होने का कोई मतलब नहीं है।

सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रहा है। इससे पहले भी ऐसे कई फोटो वायरल हुए और इस पर यूजर आपस में ही तर्क वितर्क करते ही रहते हैं। इसी फोटो को लाखों व्यूज‌मिल चुके हैं तो हजारों लोगों ने कमेंट कर सके चुके हैं। आपके हिसाब से यह क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top