प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं। जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर आते हैं।
माना जाता है कि जिसका सामान्य ज्ञान मतबूत होता है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं।
सवाल
भारत का कौन-सा राज्य ‘चावल का कटोरा’ कहलाता है ?
जवाब
आंध्र प्रदेश
सवाल
वह कौन सी चीज है, जिसे यदि हम गर्म करे तो वह जम जाती है?
जवाब
अंडा
सवाल
मच्छरों के मुंह में दाँतों की संख्या कितनी होती है ?
जवाब
47 दांत
सवाल
आलू का अकाल किस देश में पड़ा था ?
जवाब
आयरलैंड
सवाल
SIM कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है ?
जवाब
सिम का फुल फॉर्म Subscriber Identification Module होता है।
सवाल
वह कौन-सा ऐसा जीव है, जिसकी पांच आँखें होती हैं ?
जवाब
मधुमक्खी
सवाल
मुख्यमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा कितनी होनी चाहिए ?
जवाब
25 वर्ष
सवाल
आलू का अकाल किस देश में पड़ा था ?
जवाब
आयरलैंड
सवाल
प्रसिद्ध गायत्री मंत्र कहां से लिया गया है?
जवाब
ऋग्वेद से
सवाल
केवल 27 लोगों का देश कौन-सा है?
जवाब
सीलैंड
सवाल
भारत की पहली महिला शासक कौन थी?
जवाब
रजिया